पटना जंक्शन पर असम राइफल का जवान गिरफ्तार, नशे में धुत होकर लहरा रहा था पिस्टल

Patna News: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से जीआरपी ने एक असम राइफल के जवान को गिरफ्तार किया है. जो शराब के नशे में धुत होकर पिस्टल लहराते हुए यात्रियों के साथ गाली-गलौज कर रहा था.

By Abhinandan Pandey | February 11, 2025 10:23 AM
an image

Patna News: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से जीआरपी ने सुमन झा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह सहरसा के बनगांव का रहने वाला है और उसके पास असम राइफल्स का आईडी कार्ड मिला है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, एक खाली मैगजीन, 52 राउंड पिस्टल की गोलियां, एक बैग और काला बॉक्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, असम राइफल्स का आईडी कार्ड, 3,800 नगद और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है.

वेटिंग रूम में यात्रियों से कर रहा था गाली-गलौज

जीआरपी का आरोप है कि सुमन झा शराब के नशे में धुत होकर प्रथम श्रेणी वेटिंग रूम में यात्रियों से गाली-गलौज कर रहा था और पिस्टल लहरा रहा था. जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. किसी यात्री ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी, जिसके बाद ओडी पदाधिकारी जय बाबू राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे काबू में लिया.

Also Read: बिहार की पहली महिला IPS की कहानी, 19 साल में हो गई थी शादी, इंटरव्यू में पूछा गया था अनोखा सवाल

जांच में नहीं मिला वैध लाइसेंस

जब GRP ने पूछताछ शुरू किया तो नशे की हालत में होने के कारण सुमन झा सही से जवाब नहीं दे पा रहा था. पुलिस ने जब उसके पास मौजूद पिस्टल की जांच की, तो उसके पास वैध लाइसेंस नहीं मिला. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जीआरपी का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि पिस्टल और गोलियों का क्या उपयोग किया जाना था और आरोपी असम राइफल्स से वास्तव में जुड़ा है या नहीं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version