संवाददाता, पटना बीपीएससी सहायक अभियंता की प्रारंभिक परीक्षा 17 से 19 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए 49 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके माध्यम से 1040 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक, विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसके लिए 14 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. अभ्यर्थी को निर्धारित समय सुबह नौ बजे तक निश्चित रूप से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व पहुंचने का निर्देश दिया गया है. उम्मीदवार अपना प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in अथवा www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सभी अभ्यर्थी इ-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा. परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें