Video: पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान हादसा, बेलगाम कार की टक्कर से तीन पुलिसकर्मी जख्मी
Video: पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार बेलगाम कार ने पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया. दूसरी कार में टक्कर मारकर चालक फरार हो गया. दो लोग हिरासत में लिए गए हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 12, 2025 6:40 AM
पटना में रात को वाहन चेकिंग के दौरान एक बेलगाम कार ने कई पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया. श्रीकृष्णापुरी थाना अंतर्गत अटल पथ की यह घटना है जब इस तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, उसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने सामने एक दूसरी कार को टक्कर मारी, जिससे वाहन चेकिंग अभियान में जुटे तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. सूचना है कि एक जख्मी महिला सिपाही की मौत हो चुकी है.
बेलगाम कार ने मारी टक्कर
जिस कार से घटना हुई है उसपर भाजपा का झंडा लगा हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी भी फौरन मौके पर पहुंचे. कार का अलगा हिस्सा टक्कर के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.
दिनांक 11.06.25 की रात्रि में #पटना_पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में #श्रीकृष्णापुरी थानान्तर्गत अटल पथ पर एक कार की जांच की जा रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार द्वारा उक्त कार में टक्कर मार दी गई, जिसके आगे खडी़ गाड़ी में भी धक्का लगा जिससे… pic.twitter.com/QRlV6mlZkH
पटना के अटल पथ पर यह घटना हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी अवकाश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रात में सभी जगहों पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी. इसी क्रम में श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में अटल पथ पर भी चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उस कार में टक्कर मार दी जिसकी चेकिंग में पुलिसकर्मी जुटे थे.
पटना में आधी रात को एक बेलगाम कार ने वाहन चेकिंग के दौरान दूसरी कार में टक्कर मारी. हादसे में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए. चालक फरार. एसपी मौके पर पहुंचे. कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ है.#Bihar#patnapolicepic.twitter.com/NbsJSJ6Qwv
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 12, 2025
दो लोग हिरासत में लिए गए, ड्राइवर फरार
पटना एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि उस कार का चालक फरार हो गया. हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.