सुबोध कुमार नंदन, पटना : सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की प्रमुख पहल अटल पेंशन योजना ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 30 नवंबर, 2024 तक इस योजना के तहत देश भर में कुल 7 करोड़ 15 लाख 46 हजार 633 लोग पंजीकृत हो चुके हैं. यह आंकड़ा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जारी किया है. इस योजना में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहां अब तक 1.17 करोड़ से अधिक लोग पंजीकृत हो चुके हैं. बिहार इस सूची में तीसरे पायदान पर है, जहां 63,59,916 लोग योजना से जुड़ चुके हैं. महाराष्ट्र दूसरे पायदान पर है और पश्चिम बंगाल चौथे पायदान पर है.
संबंधित खबर
और खबरें