संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आइजीआइएमएस में पीएनबी की एक एटीएम से तकनीकी गड़बड़ी की वजह से देर रात 100 रुपये की जगह 500 रुपये का नोट निकलने लगा. वहीं, जब ग्राहक 500 रुपये का नोट निकालने के लिए कमांड दे रहे थे, तो 100 का नोट निकल रहा था. दरअसल, रविवार की देर रात एक युवक एटीएम से पैसा निकालने गया था. पहले उन्होंने 500 रुपये निकालने के लिए एटीएम को कमांड दिया, तो एटीएम से सिर्फ 100 रुपये का नोट निकला. वहीं, 100 रुपये का नोट की जगह 500 रुपये का नोट निकल रहा था. दो-तीन बार पैसा निकालने पर भी जब गड़बड़ी ठीक नहीं हुई, तो युवक ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. थानेदार अमर कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और एटीएम का शटर गिरा कर बैंक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बैंक के अधिकारी ने शटर में ताला लगा कर तकनीकी टीम को जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें