तीन पाकिस्तानी के आने की सूचना पर बीते शुक्रवार की देर रात तक जमाल रोड में एसटीएफ, एटीएस और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देख जमाल रोड में बीते कई दशकों से रह रहे कश्मीरियों में हड़कंप मच गया. एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. दस्तावेज को खंगाला गया. जानकारी के अनुसार पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारी को दुबई में रहने वाले एक शख्स ने फोन किया. उसने समय बताते हुए कहा कि तीन पाकिस्तानी जमाल रोड में रहने वाले एक कश्मीरी के घर आने वाले हैं. यह सुन पटना पुलिस दंग रह गयी. उसने कई सारे मैसेज भी किये. इसके बाद एटीएस, एसटीएफ व पटना पुलिस ने जमाल रोड में छापेमारी कर आठ कश्मीरियों को हिरासत में ले लिया. पूरी रात पूछताछ व एक-एक बिंदुओं पर सत्यापन कर छोड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें