Viral Video: बिहार में भागते दारोगा को जब भीड़ ने घेरा, गोली चला दी तो बची जान
Viral Video: बिहार के छपरा में गुस्सायी भीड़ ने एक दारोगा को खदेड़ दिया. इसका वीडियो वायरल हुआ है. दारोगा हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ रहे हैं. भीड़ से जब घिर गए तो हवाई फायरिंग की. जिसके बाद भीड़ तितर बितर हुई. और पुलिसकर्मी की जान बची.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 10, 2025 10:12 AM
Bihar Viral Video: बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो छपरा का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ लोग एक पुलिस अधिकारी को दौड़ा रहे हैं. जान बचाने के लिए पुलिस अधिकारी हाथ में सर्विस रिवॉल्वर लिए हुए हैं. जब भीड़ ने उन्हें घेर लिया तो वो हवाई फायरिंग किए. बताया जा रहा है कि एक सड़क हादसे के बाद उग्र ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूटा था. इस वायल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल
अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी टोला केवारी कला में एक हाइवे ने स्कूल जा रहे मासूम को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी थी. इस सड़क हादसे से ग्रामीण गुस्से में थे. हाइवा चालक को ग्रामीणों ने पीट दिया था.
गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम करके प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों की झड़प पुलिस से हो गयी. पुलिस पर पथराव हुआ. एएसआइ संजय कुमार को लोगों ने पीटकर जख्मी कर दिया. उग्र भीड़ को देखकर पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग आत्मरक्षा में की और भीड़ को तितर-बितर किया.
बिहार का एक वीडियो वायरल हुआ है. जो छपरा का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी को लोग खदेड़ रहे हैं. बचाव में फायरिंग की आवाज वीडियो में आती है. #viralvideo#BiharNewspic.twitter.com/O3YieUu8oY
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) April 10, 2025
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.