छात्रा के साथ की छेड़खानी बाइक से ले भागने का प्रयास
नौबतपुर के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और उसके अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है.
By MAHESH KUMAR | July 26, 2025 1:00 AM
नौबतपुर. नौबतपुर के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और उसके अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. यह घटना तब घटी जब छात्रा स्कूल जा रही थी. इसे लेकर छात्रा के पिता ने बगल के गांव के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन, सभी आरोपी घर से फरार पाये गये.
छात्रा के पिता ने बताया कि गुरुवार को उनकी 14 वर्षीय बेटी मध्य विद्यालय में पढ़ने जा रही थी. साथ में उसकी सहेली भी थी. मेन रोड पर थोड़ी दूर आगे पहुंची ही थी कि रेंगनियाबाग का भवानी यादव और मुकुल यादव जो पहले से बाइक लगाकर खड़ा था ने उनकी बेटी को पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा. उसके बाद दोनों उठाकर उसे बाइक से लेकर भागना चाहे. बेटी और उसकी सहेली के हल्ला करने पर गांव के लोग जुटन गये. यह देख उसे छोड़कर दोनों भाग गये. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत करने जब उसके घर गये तो मुकुल के भाइयों ने जाति सूचक शब्द का उपयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता के लिखित आवेदन पर रेंगनियाबाग निवासी भवानी यादव, मुकुल यादव और उसके भाई राहुल, नीरज और चुन्नु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर धड़ पकड़ के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन सभी घर से भागे हुए हैं. उन्होंने बताया कि भवानी और मुकुल स्मैक के कारोबार से जुड़े हैं. भवानी पर पहले से ही आर्म्स एक्ट का मामला चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.