निजी व सरकारी स्कूलों में ठंड के कारण कम हुई उपस्थिति

जिले में जहां सर्दी और कोहरे से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते उच्च विद्यालयों में भी बच्चों की संख्या में भी 50 फीसदी की कमी आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:29 PM
an image

संवाददाता, पटना

हालांकि उच्च विद्यालयों में छुट्टी के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाएं समुचित एहतियात बरतते हुए सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे के बीच संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा शहर के निजी स्कूलों में भी कक्षा 9वीं और 11वीं में बच्चों की उपस्थिति ठंड की वजह से 40 प्रतिशत तक घट गयी है. संत डोमिनिक हाइस्कूल में बुधवार को कक्षा 9वीं में विद्यार्थियों की 60 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी. इसके अलावा डीएवी बीएसइबी में भी कक्षा 9वीं और 11वीं में विद्यार्थियों की उपस्थिति 65 प्रतिशत दर्ज की गयी. संत डोमिनिक हाइस्कूल के डायरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि फिलहाल हाइयर सेक्शन के बच्चों की रिवीजन क्लास के साथ ही एक्सट्रा क्लास संचालित की जा रही है. लेकिन बढ़ती ठंड की वजह से बच्चों की उपस्थिति में कमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version