पटना में महिला सिपाही को थप्पड़ मार फरार हुआ ऑटो चालक, पुलिस कर रही तलाश
Patna News: पटना के दानापुर में एक ऑटो चालक ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया, जब उसने ज्यादा किराया मांगने का विरोध किया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन अन्य ऑटो चालकों के समर्थन से वह फरार हो गया.
By Abhinandan Pandey | March 3, 2025 9:51 AM
Patna News: पटना के दानापुर में रविवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई. जहां एक ऑटो चालक ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. घटना तब हुई जब महिला सिपाही ने ज्यादा किराया मांगने का विरोध किया. इस हरकत के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन अन्य ऑटो चालकों ने उसे छुड़ाकर फरार करवा दिया.
कैसे हुआ विवाद?
गर्दनीबाग फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में तैनात महिला सिपाही निशु अपनी सहेली के साथ दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ जाने के लिए ऑटो में बैठी थी. लेकिन ड्राइवर ने उसे जबरन दानापुर ऑटो स्टैंड उतार दिया, जबकि उसे सगुना मोड़ जाना था. जब महिला सिपाही ने इसका विरोध किया और तय किराया देने की बात कही, तो ऑटो चालक ने उससे बदतमीजी की और थप्पड़ मार दिया.
भीड़ ने पकड़ा, लेकिन साथी चालकों ने भगा दिया
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने लगे. लेकिन अन्य ऑटो चालकों ने एकजुट होकर उसे भीड़ से छुड़ाकर फरार करवा दिया. इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद दानापुर टेम्पू स्टैंड पर पूरे दिन इसको लेकर चर्चा होती रही.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.