संवाददाता, पटना : नये ट्रैफिक नियम के लागू होने के तीन दिनों के भीतर ही शहर के करीब पांच हजार ऑटो चालकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. मंगलवार को हजारों ऑटो व इ-रिक्शा चालकों ने सुबह 10:30 बजे से जीपीओ के पास धरना पर बैठ गये और जीपीओ गोलंबर से लेकर पटना जंक्शन गोलंबर के बीच सड़क पर ऑटो व इ-रिक्शा लगा कर पूरे रास्ते को जाम कर दिया. इससे करीब दो घंटे तक जंक्शन गोलंबर व जीपीओ के पास आवाजाही बंद रही. स्थिति ऐसी हो गयी कि ट्रैफिक पुलिस के साथ कोतवाली थाने की पुलिस को आकर हालात पर काबू पाने के लिए आना पड़ा. करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. मालूम हो कि मल्टी मॉडल हब के उद्घाटन के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने जंक्शन व जीपीओ गोलंबर को जाम मुक्त करने के लिए नया ट्रैफिक नियम लागू किया है. नये नियम के अनुसार आर ब्लॉक की तरफ से आने वाले वाहन जंक्शन गोलंबर तक नहीं जायेंगे. उन्हें जीपीओ के पास स्थित नये मल्टी मॉडल हब से ही यात्रियों को चढ़ाना-उतारना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें