मनेर. सिकंदराबाद से कमा कर लौट रहे एक श्रमिक से नशा खुरानी गिरोह ने मोबाइल व सामान उड़ा लिया. वहीं उड़ाये गये मोबाइल से 58 हजार रुपये की ओटीपी के सहारे ट्रांजेक्शन भी कर लिया. पीड़ित मनेर के रतन टोला निवासी मनोरंजन सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के डेढ़ बजे सिकंदराबाद से लौटने के दौरान दानापुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरा. सुबह ऑटो में वह खगौल में बैठा जिसमें पहले से ही तीन और लोग सवार थे. जैसे ही ऑटो खगौल स्टेशन से थोड़ी दूर आगे बढ़ा की उनमें से दो लोग रुमाल नाक पर रख बेहोश कर बैग व मोबाइल छीनकर फरार हो गये. प्रमोद ने दूसरे के मोबाइल फोन से इस बात की सूचना अपने भाई को दी जब भाई ने उसके अकाउंट में देखा तो पाया कि 58000 की निकासी कर ली गयी थी. इस बाबत जब प्रमोद मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गया तो थाने से कहा गया कि साइबर अपराध शाखा या टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट करें. जब टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट किया गया तो वहां से बैठे अधिकारी ने बताया कि अभी सर्वर ठीक नहीं है इसलिए आपकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकती.
संबंधित खबर
और खबरें