Patna News: पटना में ऑटो पर लगेंगे QR कोड, येलो, ग्रीन और ब्लू जोन के आधार पर होगा परिचालन

Patna News: पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने शहर में ऑटो परिचालन नियंत्रित करने के लिए नई योजना बनाई है. जिससे बेहतर संचालन, जाम से मुक्ति और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.

By Anand Shekhar | January 10, 2025 1:45 PM
an image

Patna News: पटना शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और जाम से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने एक नई पहल की है. इसके लिए शहर को तीन जोन पीला, हरा और नीला में बांटा गया है. इसके तहत करीब 25,000 ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नए रूट और जोन आधारित प्रणाली पर होगा.

ऑटो और ई-रिक्शा पर QR कोड होगा अनिवार्य

इस नई योजना के तहत सभी ऑटो और ई-रिक्शा पर QR कोड अंकित होंगे. इस कोड को स्कैन करने पर यात्रियों को ऑटो और उसके चालक की जानकारी तुरंत प्राप्त होगी. यह सुविधा यात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. इसके अलावा निर्धारित जोन से बाहर जाकर ऑटो चलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैन्ड से चलने वाले रिजर्व ऑटो का परिचालन तीनों रूट के सभी जोन में हो सकेगा

पार्किंग के लिए जगह होगी तय

नई योजना के तहत प्रत्येक जोन में ऑटो पार्किंग के लिए निश्चित स्थान चिह्नित किये जाएंगे. साथ ही संबंधित जोन और रूट के साथ पुलिस थानों की भी टैगिंग होगी. सभी रूटों पर ऑटो संचालन के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा की नए रूट पर केवल अधिकृत ऑटो ही चले.

Also Read: Muzaffarpur News: सावधान! जिले में पांव पसार रहा चिकेन पॉक्स, इन लोगों को अधिक खतरा

कौन से होंगे तीन जोन

  • पीला जोन – इस जोन में पटना का उत्तरी -पश्चिमी क्षेत्र आएगा. जिसमें दानापुर, रूपसपुर, दीघा, एएन कॉलेज, जीपीओ और पटना जंक्शन शामिल है.
  • हरा जोन – इस जोन में शहर का उत्तरी पूर्व और दक्षिणी पूर्व क्षेत्र आएगा. जिसमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, पटना साहिब, गायघाट, राजेन्द्र नगर, पीएमसीएच और पटना जंक्शन आदि शामिल होंगे.
  • नीला जोन – इस जोन में दक्षिणी पश्चिमी पटना का क्षेत्र होगा. जिसमें अनीसाबाद गोलंबर और पटना एम्स आदि इलाके शामिल होंगे.

Also Read : अब अंडरग्राउंड सब-वे से जा सकेंगे पटना जंक्शन, लिफ्ट-एस्केलेटर समेत एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version