Patna News : कंकड़बाग, पटना सिटी और हाजीपुर से ऑटो व इ-रिक्शा नहीं आयेंगे जंक्शन
पटना जंक्शन के आसपास की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है़ अब पटना सिटी, हाजीपुर व कंकड़बाग से आनेवाले ऑटो व इ-रिक्शा अब पटना जंक्शन नहीं आयेंगे व सीधे करबिगहिया जायेंगे और वहीं से वापस आयेंगे.
By SANJAY KUMAR SING | July 22, 2025 1:46 AM
संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन के आसपास की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सोमवार को नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र में वाहनों का दबाव ज्यादा है, जिससे यातायात व्यवस्था में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि पटना सिटी, पत्रकार नगर, कंकड़बाग और हाजीपुर की ओर से आने वाले इ-रिक्शा व ऑटो को चिरैयाटांड़ की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. वे सीधे करबिगहिया की ओर जायेंगे और पीछे की तरफ पटना जंक्शन परिसर में ऑटो लगा कर पैसेंजर उतारेंगे और वहीं से पैसेंजर को लेकर वापस जायेंगे.
कोतवाली टी से डाकबंगला की ओर ऑटो व इ-रिक्शा को जाने की अनुमति नहीं
नये ट्रैफिक प्लान के अनुसार कोतवाली-टी से मौर्यालोक होकर डाकबंगला की ओर किसी भी प्रकार के ऑटो व इ-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. सभी कोतवाली से बुद्धा मार्ग होकर मल्टी लेवल पार्किंग व मल्टी मॉडल हब में अपने वाहन को पार्क करेंगे. जीपीओ से आगे जाने की अनुमति नहीं रहेगी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि केवल खाली ऑटो व इ-रिक्शा को डाकबंगला से पटना जंक्शन की ओर जाने की अनुमति होगी.
ऑटो के जीपीओ गोलंबर आने पर रोक
ऑटो व इ-रिक्शा को जीपीओ गोलंबर से घूमने की अनुमति नहीं होगी. जो ऑटो व इ-रिक्शा आर ब्लॉक से जीपीओ आयेंगे, वे या तो वीर कुंवर सिंह के पास बने यू-टर्न से होकर जायेंगे. अगर जीपीओ के पास आते हैं, तो वे बुद्धमार्ग की ओर जा सकेंगे. इसके अलावा जीपीओ मल्टी मॉडल हब के प्रथम तल पर वाहन पार्क कर सकेंगे. बुद्धमार्ग से आने वाले ऑटो मल्टी मॉडल हब या मल्टी पार्किंग से होकर वापस चले जायेंगे.
पार्किंग के बाहर ऑटो लगाया, तो कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.