संवाददाता, पटना रोटरी पटना मिडटाउन एवं सनातनी गंगा फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण व नदी पुनर्जीवन विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने, नदियों की स्वच्छता और उनके पुनर्जीवन के महत्व पर आम जनमानस को जागरूक करना था. इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रेसीडेंट और फाउंडर प्रवीण कुमार ने कहा कि नदियों का हमारे जीवन में आध्यात्मिक महत्व अधिक है. इसलिए इन्हें पुनर्जीवित करने का बीड़ा हमें उठाना चाहिए. इन्हें पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण भी हो पायेगा. कार्यक्रम के दौरान गंगोत्सव पटना के कंवीनर सुजीत कुमार वर्मा ने कहा कि गतिविधियों और पर्यावरणीय कारकों के कारण नदियों की स्थिति प्रतिदिन खराब होती जा रही है. रोटरी पटना मिडटॉउन के के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ वीपी सिंह ने इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता बतायी.
संबंधित खबर
और खबरें