सीए डे पर जागरूकता सेमिनार, 300 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग

सीए डे के अवसर पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) हॉल, पटना में चार्टर्ड अकाउंटेंसी से जुड़े एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ.

By SUBODH KUMAR | July 1, 2025 7:23 PM
an image

संवाददाता, पटना सीए डे के अवसर पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) हॉल, पटना में चार्टर्ड अकाउंटेंसी से जुड़े एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ. इस शैक्षणिक कार्यक्रम में 11वीं, 12वीं और स्नातक स्तर के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को सीए कोर्स की प्रकृति, संभावनाओं और तैयारी की रणनीतियों से अवगत कराना था. ऑडिटिंग, टैक्सेशन, कॉर्पोरेट फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में कार्यरत 20 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने विद्यार्थियों को करियर से जुड़ी अहम जानकारियां दीं. इस कार्यक्रम का आयोजन सुकृष्णा कॉमर्स अकादमी द्वारा किया गया. अकादमी के निदेशक सीए विनय और सीए विवेक ने बताया कि संस्था छात्रों को विषय विशेषज्ञता के साथ परीक्षा और करियर निर्माण का समग्र मार्गदर्शन देती है. छात्रों ने विशेषज्ञों से करियर और परीक्षा से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उत्तर उन्हें सरल और प्रेरणादायक तरीके से मिला. प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों की इच्छा जतायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version