जीइसी वैशाली के आयुष और मुसर्रत परवीन बनीं क्राॅसवर्ड राउंड आइ की विजेता

बहुप्रतीक्षित राउंड 'आइ' के आधिकारिक परिणाम अब घोषित कर दिये गये हैं.

By Mithilesh kumar | May 26, 2025 8:41 PM
an image

संवाददाता,पटना नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन एनआइसीइ 2025 के आइ राउंड में वैशाली सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र आयुष जोनल विजेता बने. वहीं इसी काॅलेज की छात्रा मुसर्रत परवीन राज्य स्तरीय जोनल विजेता बनीं. बहुप्रतीक्षित राउंड ”आइ” के आधिकारिक परिणाम अब घोषित कर दिये गये हैं. बुद्धि, तर्क और भाषा की तीव्र प्रतिस्पर्धा के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली के विज्वल एकबोटे ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया. ‘अवेटिंग कॉलेज एडमिशन’ श्रेणी से आद्या सिंह दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि आइआइटी खड़गपुर के हर्ष राज ने तीसरा स्थान हासिल किया. इन सभी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और प्रतिबद्धता का परिचय दिया. जोनल विजेताओं में मुरैना की मंजू सेंगर, नॉर्थ जोनल विजेता भार्गव विनायक, साउथ जोनल विजेता आइआइटी मद्ररस के हर्ष आदित्य, नॉर्थ-ईस्ट जोनल विजेता त्रिपुरा के तनमय देबनाथ रहे. वहीं ऑनलाइन राउंड ”आइ” के राज्य स्तरीय विजेताओं में बिहार के वैशाली जीइसी की मुसर्रत परवीन, हरियाणा के आदित्य शर्मा, गोवा डेंटल कालेज की समृद्धि सालगांवकर, आइआइटी मद्रास के आशीष सीटी, उत्तरकाशी के शशांक नौटियाल, मध्य प्रदेश के तरुण शर्मा, असम के श्रावन डे, गुजरात के मैत्री विजयभाई ठुम्मर, यूपी के शिखर गुप्ता विजेता रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version