खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही ब्रज देव प्रसाद रॉय मेमोरियल द्वितीय बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के बालक अंडर-13 का खिताब पटना के आयुष मिश्रा ने जीता. पटना के विराट नारायण ने अंडर-11 और पटना की नाव्या लक्ष्मी ने बालिका अंडर-15 एकल खिताब अपने नाम किया. बालक अंडर-13 के फाइनल में आयुष मिश्रा (पटना) ने हिमांशु कुमार (सहरसा) को 3-1 से हराया. सेमीफाइनल में आयुष मिश्रा ने मिहुल गुहा (पटना) को 3-1 पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में हिमांशु कुमार (सहरसा) ने नमन गुप्ता (मधेपुरा) को 3-1 से हराया. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में आयुष मिश्रा ने उत्कर्ष रिगन को 3-0, मिहुल गुहा ने अंकित राज को 3-1, नमन गुप्ता ने विभव वर्मा को 3-0, हिमांशु कुमार ने प्रतीक कुमार को 3-1 से पराजित किया. अंडर-11 बालक वर्ग के फाइनल में विराट नारायण ने शिवम कुमार (पटना) को 3-0 से हराया. पहले सेमीफाइनल में विराट नारायण ने मनन गुप्ता (मधेपुरा) को 3-0, शिवम कुमार (पटना) ने उत्कर्ष रिगन को 3-0 से हराया. क्वार्टरफाइनल में विराट नारायण ने रेयांश राज कौशिक को 3-0, मनन गुप्ता ने अक्षत कुमार को 3-0, शिवम कुमार ने आदित्य भानू को 3-0, उत्कर्ष रिगन ने अर्णव राज को 3-0 से हराया. बालिका अंडर-15 वर्ग के फाइनल में नाव्या लक्ष्मी ने नूपुर बनर्जी (पटना) को 3-2 से हराया. सेमीफाइनल में नाव्या लक्ष्मी ने नीलांजना शर्मा को 3-2, नूपुर बनर्जी ने तेजस्वी को 3-0 से हराया. क्वार्टरफाइनल में नीलांजना शर्मा ने आयशा अहमद को 3-0, नाव्या लक्ष्मी ने अंशिका प्रसाद को 3-1, तेजस्वी ने आरहा स्वानी को 3-2 और नूपुर बनर्जी ने कुमारी अनन्या को 3-2 से हराया.
संबंधित खबर
और खबरें