बिहार में एकबार फिर चर्चा में बाबा साहेब, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर भाजपा हुई हमलावर

बिहार में एकबार फिर चर्चा में बाबा साहेब

By Mithilesh kumar | June 16, 2025 7:13 PM
an image

मिथिलेश,पटनाबिहार में विधानसभा का चुनाव सिर पर है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार भाजपा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को बाबा साहेब के अपमान को लेकर घेरा है. तीन महीने बाद होने वाले बिहार विधानसभा में यह एक मुद्दा भी बनेगा. भाजपा राजद को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती दिख रही है. प्रदेश भाजपा के नेताओं के बाद अब केंद्रीय मंत्री भ्रूपेंद्र यादव, सर्वानंद सोनोवाल, अर्जुन मेघवाल और शिवराज सिंह चौहान उतर पड़े हैं. सबने बाबा साहेब का अपमान को लेकर लालू प्रसाद की आलोचना की है. जबकि, राजद और सहयोगी दल बचाव की मुद्रा में हैं.

क्या है मामला

इस बार मामला उलट है. दरअसल, बुधवार 11 जून को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्म दिन के मौके पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें पार्टी के किसी कार्यकर्ता द्वारा बाबा साहेब की तसवीर लालू प्रसाद के पैरों के करीब रखते हुए दिखा है. लालू प्रसाद अपने चिर परिचित अंदाज में पैर उपर फैला कर बैठे दिखते हैं. लालू प्रसाद के साथ उस तसवीर को लेकर भाजपा नेता हमलावर हैं.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा माफी मांगें लालू प्रसाद

माफी मांगे लालू प्रसाद : अर्जुन राम मेघवाल

दलित समाज से आने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लालू प्रसाद और राजद की तीखी आलोचना करते हुए देश और राज्य की जनता से माफ़ी मांगने की मांग की है. मेघवाल ने कहा देश और बिहार की जनता इस अपमान को स्वीकार्य नहीं करेगी.

देश और बिहार राजद को नहीं करेगा माफ : शिवराज सिंह चौहान

तेजस्वी यादव ने कहा भाजपा झूठ बोल रही है

किसी कार्यकर्ता ने ऐसी गलती की होगी : मुकेश सहनी

राजद की सहयोगी विकासशील इंसानपार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी लालू प्रसाद का बचाव करते दिखे. मुकेश सहनी ने कहा कि लालू प्रसाद बाबा साहेब के विचारों को मानने वाले नेता हैं. उनसेऐसी गलती नहीं हो सकती. मुकेश सहनी ने यह कहा कि किसी कार्यकर्ता ने ऐसी गलती कर दी होगी, जिसे उन्होंने नहीं देखा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version