Veer Kunwar Singh Vijayotsav: 1857 की स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश सत्ता की नींव हिला देने वाले बिहार के वीर सपूत बाबू कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने का ऐतिहासिक अवसर फिर सामने है. इस महान क्रांतिकारी के विजयोत्सव का आयोजन 23 अप्रैल को पटना के विद्यापति भवन में सारण विकास मंच के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें वीरता, बलिदान और सामाजिक चेतना की नई ऊर्जा का संचार होगा.
सम्मान और एकता की पहल
विजयोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह और संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन किसी जाति या दल का नहीं, बल्कि पूरे समाज की चेतना का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “बाबू वीर कुंवर सिंह ने जो बलिदान दिया, वह आज भी हमारे अंदर आत्मगौरव और स्वाभिमान की भावना जगाता है. इस कार्यक्रम का मकसद यही भावना फिर से समाज में भरना है.”
तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन, सम्मानित होंगे समाज के प्रेरक चेहरे
आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे. साथ ही समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को मंच से सम्मानित किया जाएगा, ताकि प्रेरणा का यह प्रवाह समाज के हर कोने तक पहुंचे.
इतिहास से जुड़ने और सांस्कृतिक चेतना जगाने का अवसर
कार्यक्रम में सृष्टि शांडिल्य की लोकनृत्य और उदय नारायण सिंह के गायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जो वीर कुंवर सिंह की गाथा को जीवंत बना देंगे. आयोजन का उद्देश्य केवल अतीत को याद करना नहीं, बल्कि भविष्य को दिशा देना है.
ये भी पढ़े: पटना में इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जेपी गंगा पथ के इस एरिया में नहीं चलेंगी गाड़ियां
23 अप्रैल: समाज, संस्कृति और इतिहास के पुनर्जागरण का दिन
संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – आत्मसम्मान, एकता और विरासत की पुनर्प्रतिष्ठा का. 23 अप्रैल को विद्यापति भवन इतिहास और संस्कृति की नई इबारत लिखेगा.”