तेजस राजधानी में बर्थ पर सोयी बच्ची को किया बैड-टच, आधी रात को आकर शरीर पर हाथ फेर रहा था हैवान

दिल्ली से पटना आ रही तेजस राजधानी में एक बच्ची को कोई अंजान शख्स आकर बैड टच कर रहा था. बच्ची को यह एहसास हुआ तो वो जगकर बैठ गयी. अपने पिता को बताया. पटना जंक्शन पर जीआरपी एक्शन में आयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 23, 2025 9:35 AM
an image

दिल्ली से पटना आ रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310) में एक बच्ची के साथ बैड टच करने का मामला सामने आया है. बच्ची अपने मां-पिता के साथ सफर कर रही थी. अचानक रात में उसे एहसास हुआ कि उसके शरीर पर कोई शख्स हाथ फेर रहा है. बच्ची घबराकर जग गयी. जब इसकी जानकारी उसके पिता को हुई तो उन्होंने 139 पर कॉल करके घटना की शिकायत दर्ज करायी है.

चलती राजधानी में रात डेढ बजे हुई घिनौनी हरकत

21 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे तेजस राजधानी दिल्ली से खुली. ट्रेन प्रयागराज पहुंची. रात में बच्ची के साथ ही उनके माता-पिता भी अपने-अपने बर्थ पर सोए थे. सभी गहरी नींद में थे. इस दौरान प्रयागराज और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच ये घटना हुई. किसी ने बच्ची के साथ रात करीब डेढ बजे यह घिनौनी हरकत की.

ALSO READ: ऑफिस में दोस्ती, सगाई और दो दिन बाद एकसाथ दोनों की मौत… पटना के गांधी सेतु पर काल का तांडव

बच्ची जगकर बैठ गयी, पिता को दी जानकारी

जब बच्ची को महसूस हुआ कि उसे कोई बैड टच कर रहा है तो वो जग गयी. अपनी सीट पर ही वह बैठ गयी. जिसके बाद वो व्यक्ति वहां से निकल गया. बच्ची के पिता वॉशरूम जाने उठे तो बेटी को सीट पर बैठा पाया. जब बच्ची से बात की तो उसने घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने 139 पर कॉल करके शिकायत करायी. अगला स्टेशन पटना जंक्शन था. जहां घटना को लेकर एक्शन शुरू हुआ. सनहा दर्ज करके जांच शुरू की गयी.

कोच का सीसीटीवी कैमरा खराब मिला

शिकायत मिलने पर पटना जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ एक्शन में आयी. सनहा दर्ज किया गया और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास शुरू हुआ. लेकिन उस कोच का कैमरा खराब पाया गया. रेल प्रसाशन ने जब जीआरपी ने कैमरे का फुटेज मांगा तो बताया गया कि उस कोच का कैमरा काम नहीं कर रहा है. बताया गया कि हरनौत वर्कशॉप को ट्रेन नंबर 12310 के सभी कोच के सीसीटीवी कैमरे को रिपेयर करने कहा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version