Patna Metro: बेंगलुरु में बन रहा पटना मेट्रो के लिए ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों से होगी शुरुआत
Patna Metro: पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर परिचालन 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. इस रूट पर दौड़ने वाली ट्रेन का निर्माण बेंगलुरू की एजेंसी को सौंपा गया है. जिसने इसका काम शुरू कर दिया है.
By Anand Shekhar | February 2, 2025 1:00 PM
Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 2025 में पटनावासी प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो से सफर कर सकेंगे. पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पहले चरण में कॉरिडोर 2 के 6.63 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए 115 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. जिसके बाद ट्रेन बनाने का काम बेंगलुरु की एजेंसी को सौंपा गया है. जिसने इसका काम शुरू कर दिया है.
इन स्टेशनों से चलेगी ट्रेन
शुरुआती चरण में यात्रियों को मलाही पकड़ी, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशनों पर ही मेट्रो की सुविधा मिलेगी. ये सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. इस कॉरिडोर के खेमनीचक स्टेशन को फिलहाल छोड़ दिया गया है, क्योंकि इंटरचेंज स्टेशन होने की वजह से इसका निर्माण कार्य अभी अधूरा है. यहां काम पूरा होने के बाद यहां से भी परिचालन शुरू हो जाएगा.
80% से अधिक काम पूरा
मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के आईएसबीटी, जीरो माइल और मलाही पकड़ी स्टेशनों पर 80% से अधिक काम पूरा हो चुका है. भूतनाथ स्टेशन पर भी तेजी से काम चल रहा है, यहां भी निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. आईएसबीटी बस डिपो में मेट्रो के प्रशासनिक भवन का निर्माण भी पूरा हो चुका है.
सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली पर भी काम शुरू
पटना मेट्रो के प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर 6 महीने में सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली भी तैयार हो जाएगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एजेंसी की तलाश लगभग पूरी कर ली है. इन परियोजनाओं पर 12.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
15 अगस्त 2025 से शुरू होगा परिचालन
राज्य सरकार ने इस प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर 15 अगस्त 2025 तक मेट्रो रेल का परिचालन करने का निर्णय लिया है. डीएमआरसी के अनुसार चयनित एजेंसी 6 महीने में सिग्नलिंग और दूरसंचार समेत मेट्रो स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम पूरा कर लेगी.
जानकारी के अनुसार सिग्नलिंग के साथ-साथ ट्रैक का काम भी चलेगा. इसे देखते हुए मार्च 2025 तक मेट्रो ट्रैक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाएगी. साथ ही, ट्रैक पर परिचालन के लिए अगले तीन-चार महीने में छह-सात बोगियों वाली ट्रेन पटना लाने की कोशिश की जा रही है. मेट्रो रेल का परिचालन शुरू करने के लिए कम से कम दो से तीन महीने का ट्रायल रन जरूरी है. इसे देखते हुए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मई तक बोगियां उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.