बांग्लादेश में अशांति, बिहार में अलर्ट, शरणार्थियों को लेकर जानें क्या है बिहार सरकार का ‘प्लान’
बांग्लादेश की स्थिति पर नीतीश कुमार लगातार नजर बनाए हुए हैं. बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में शांति व्यवस्था जल्द बहाल हो,यही हम चाहते हैं.
By RajeshKumar Ojha | August 6, 2024 5:40 PM
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बिहार सरकार अलर्ट पर है. बांग्लादेश के शरणार्थी भारत में प्रवेश नहीं कर जाएं इसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. सरकार को ऐसी आशंका है कि वे बड़ी संख्या में प्रवेश कर सकते हैं.
बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में शांति व्यवस्था जल्द बहाल हो,यही हम चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार भी मामले पर नजर रखे हुए है.
तेजस्वी यादव समेत 11 अन्य के खिलाफ ईडी की ओर से दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं.
जांच में जो कुछ दस्तावेज प्रमाण सामने आते हैं उसके आधार पर काननू सम्मत कार्रवाई की जाती है. यह प्रक्रिया लंबी चलती है जिसमें कई पड़ाव आते हैं.जांच के दौरान जो कुछ बात सामने आई है उसपर हम कुछ नहीं बोल सकते.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.