Home बिहार पटना ज्ञान और प्रेरणा का अनूठा केंद्र है बापू टावर : तिग्मांशु धूलिया

ज्ञान और प्रेरणा का अनूठा केंद्र है बापू टावर : तिग्मांशु धूलिया

0
ज्ञान और प्रेरणा का अनूठा केंद्र है बापू टावर : तिग्मांशु धूलिया

ज्ञान और प्रेरणा का अनूठा केंद्र है बापू टावर : तिग्मांशु धूलिया

संवाददाता, पटना प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक व अभिनेता तिग्मांशु धूलिया बुधवार को गर्दनीबाग स्थित बापू टावर संग्रहालय का दौरा करने पहुंचे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में निर्मित इस संग्रहालय में उन्होंने गांधी जी के जीवन, विचारों और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी प्रदर्शित स्मृतियों को देखा और जाना. इस दौरान उनके साथ थिएटर कलाकार पुंज प्रकाश व हाउस ऑफ वेरायटी के निदेशक सुमन कुमार भी मौजूद थे. तीनों ने संग्रहालय की विभिन्न दीर्घाओं में लगे ऐतिहासिक चित्रों, म्यूरल्स, ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों और लघु फिल्मों को देखा. इसके बाद तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि बापू टावर में गांधी जी की जीवन यात्रा को बेहद प्रभावशाली और जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है. चंपारण सत्याग्रह से लेकर भारत की आजादी तक के क्षणों को जिस खूबसूरती से दिखाया गया है, वह नयी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने बापू टावर को ज्ञान और प्रेरणा का अनूठा केंद्र बताया. इस अवसर पर संग्रहालय के निदेशक विनय कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. उप निदेशक ललित कुमार सिंह समेत कई अन्य अधिकारी और दर्शक मौके पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version