saraswati puja 2025: मां शारदे की आराधना में डूबी राजधानी, अबीर-गुलाल चढ़ाकर की मंगल कामना

भाव्या क्लासेज की ओर से वंसत पंचमी के पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोचिंग के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हुए मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. संस्थान के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि भाव्या क्लासेस की स्थापना प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से की गयी है.

By RajeshKumar Ojha | February 4, 2025 6:10 AM
an image

saraswati puja 2025 वसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को पूरी राजधानी मां सरस्वती की वंदना में डूबी रही. शहर के कई पूजा समितियों, क्लबों, स्कूलों-कॉलेजों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विधि-विधान के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मां शारदे से विद्या का आशीष मांगा.

वहीं अबीर-गुलाल चढ़ाकर सबकी मंगलकामना की गयी. इस दौरान मां सरस्वती की आराधना के साथ भक्ति गीत- ‘मां शारदे, मां शारदे’, ‘वीणावादिनी वर दे’…, से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. महिला कॉलेजों में युवतियों ने पीली साड़ी पहनकर पूजा में हिस्सा लिया. वहीं कई जगहों पर छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी किया गया.

जेडी वीमेंस कॉलेज :  जेडी वीमेंस कॉलेज में सुबह से ही छात्राएं पीले रंग के परिधान में कॉलेज परिसर में नजर आयीं. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी, टीचर्स और छात्राओं ने मां की पूजा-अर्चना के बाद आरती की. पूजा खत्म होने के बाद सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और सेल्फी ली. 

श्री अरविंद महिला कॉलेज : श्री अरविंद महिला कॉलेज में हर तरफ छात्राएं पीले रंग की परिधानों में नजर आयीं. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने पूजा किया. पूजा खत्म होते ही सभी छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. मंगलवार को सुबह आरती होगी और शाम पांच बजे के बाद विसर्जन.

मगध महिला कॉलेज : मगध महिला कॉलेज में इस बार महिमा और कल्याण हॉस्टल ने एक साथ सरस्वती पूजा को सेलिब्रेट किया. मौके पर पीयू के पूर्व वीसी प्रो गिरीश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो अनिल कुमार, एमएलसी नवल किशोर यादव व अन्य मौजूद रहे. शाम में हॉस्टल की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version