वैभव सूर्यवंशी की चमक से जगमगाया बिहार, BCA की इस पहल से अब गांव-गांव से निकलेगा क्रिकेट का नया सितारा

Bihar News: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने राज्य के ग्रामीण इलाकों से छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजने और निखारने के लिए 'बिहार रूरल लीग (BRL) 2024-25' की शुरुआत की है. इस लीग के जरिए 13 से 23 वर्ष के युवा खिलाड़ियों को मंच मिलेगा, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखाकर क्रिकेट की मुख्यधारा में आ सकेंगे.

By Abhinandan Pandey | June 10, 2025 9:43 AM
an image

Bihar News: बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बिहार का नाम रोशन करने वाले युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सफलता ने राज्य के हजारों युवाओं को प्रेरित किया है. अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने राज्य के कोने-कोने में छिपी ऐसी ही प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए ‘बिहार रूरल लीग (BRL) 2024-25’ का आयोजन करने की घोषणा की है.

इस ग्रामीण क्रिकेट लीग के माध्यम से बीसीए का लक्ष्य है कि वे प्रतिभाशाली लेकिन संसाधनों से वंचित खिलाड़ियों को क्रिकेट की मुख्यधारा से जोड़ें. 13 से 23 साल की उम्र के बिहार निवासी युवा खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल आज से खुल गया है, और 20 जून 2025 तक इच्छुक खिलाड़ी BCA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

गांव से लेकर जिला स्तर तक होगी प्रतिभा की खोज

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा, “बिहार रूरल लीग हमारे उन नौजवान खिलाड़ियों के लिए है, जो प्रतिभा के बावजूद अवसर से वंचित रहे. यह लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि बिहार की क्रिकेट क्रांति की शुरुआत है.”

इस मेगा इवेंट में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक टैलेंट हंट के जरिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. हर जिले में 16 टीमों का गठन होगा और 15 मैच खेले जाएंगे. इस प्रकार 38 जिलों में कुल 570 मैच आयोजित किए जाएंगे.

सुपर लीग और फाइनल में दिखेगा स्टार पावर

जिलों की विजेता टीमों से बनी 38 सुपर लीग टीमें आगे के 79 मैचों में भिड़ेंगी. कुल मिलाकर 649 मैचों के आयोजन की योजना है. फाइनल मुकाबला बेहद खास होगा, जिसमें एक सेलिब्रिटी, एक राष्ट्रीय खिलाड़ी और एक ब्रांड एम्बेसडर भी मौजूद रहेंगे.

10,000 खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच

इस आयोजन में करीब 10,000 खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान है, जिससे यह बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा ग्रामीण क्रिकेट आयोजन बन सकता है. यह लीग न केवल खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका देगी, बल्कि बिहार को क्रिकेट की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का जरिया भी बनेगी.

Also Read: रिलायंस छोड़ प्रशासन में चमके कुंदन कुमार! दो बार जीत चुके हैं पीएम अवॉर्ड, अब इस जिले के बने डीएम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version