Bihar Cabinet: पटना का मोइनुल हक स्टेडियम बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स हब, BCCI करेगा निर्माण

Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है.

By Anand Shekhar | October 22, 2024 7:22 PM
an image

Bihar Cabinet: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम का पुनर्निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. इसमें 40000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 वीआईपी के बैठने की व्यवस्था होगी. यह निर्माण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा कराया जाएगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है. इस बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है.

एमओयू को कैबिनेट ने दी मंजूरी

इस पुनर्निर्माण के लिए बिहार में बीसीसीआई से संबद्ध संस्थान को दीर्घकालिक लीज पर सौंपने के लिए एमओयू को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए सात वर्षों त एक रुपए की मामूली लीज तय की गई है. उसके बाद अगले 30 साल के लिए इसे 50:50 के लाभ शेयर पर दिया जाएगा, जिसे अगले 30 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. यह 60 साल पूरा हो जाने के बाद स्टेडियम की कमाई पर बिहार सरकार और बीसीसीआई का 50-50 हिस्सा होगा.

इसे भी पढ़ें: सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय व गरुड़ा एरोस्पेस के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता, ड्रोन प्रौद्योगिकी में होगा प्रशिक्षण

इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

पुनर्निर्माण के बाद इस स्टेडियम में दिन और रात दोनों समय छोटे-बड़े मैच आयोजित किए जा सकेंगे. इसके साथ ही स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, स्पा और जिम जैसी सुविधाएं भी होंगी. इसके अलावा स्टेडियम परिसर में 5 स्टार होटल की सुविधाओं से लैस 70 कमरे भी बनाए जाएंगे, जिनमें रेस्टोरेंट और दिनार हॉल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. जो खिलाड़ियों और मेहमानों के लिए खास तौर पर उपयोगी होंगे.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version