Moinul Haq Stadium: पटना का मोइनुल हक स्टेडियम विश्वस्तरीय बनेगा, जिसमें हाइटेक और आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके लिए करीब 400 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. इस बात की जानकारी सोमवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार को तैयार हो गया है. इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है.
जय शाह से हुई सम्राट चौधरी की बात
सम्राट चौधरी ने कहा कि इस संबंध में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह से मेरी बात हुई है. उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुये कहा कि पता नहीं अधिकारी पीपीपी मोड में काम करने से क्यों परहेज करते हैं. पिछले दिनों खेल विभाग के अधिकारी मेरे पास 350 करोड़ से क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव लेकर आये थे. मैंने उन्हें पीपीपी मोड में काम करने निर्देश दिया था. उसके बाद खेल विभाग ने बीसीसीआइ से संपर्क किया.
बीसीसीआई ने दी मंजूरी
इस संबंध में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र को पत्र लिखा था, जिसमें इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मोइनुल हक स्टेडियम को लंबे समय के लिए लीज पर देने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है. इसके बाद बीसीसीआई ने इसके लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
सितंबर तक काम शुरू होनी की संभावना
इससे पहले बीते दिनों बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया था कि मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए जल्द ही बिहार सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सितंबर तक कार्य शुरू हो जाएगा. बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम के साथ-साथ एक मैदान, पांच सितारा सुविधा युक्त एक आवसीय परिसर, कलब हाउस सहित कई सुविधाएं होंगी. साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी एक विस्तारित शाखा को भी बिहार में स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है.
ये होगी सुविधा
- 40-50 हजार होगी दर्शकों के बैठने की क्षमता
- क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे
- टीमों के लिए ड्रेसिंग रूम, फिजियो मसाज रूम, मनोरंजन और रिफ्रेशमेंट के लिए जगह रहेगी
- ड्रेनेज सिस्टम और पानी स्टोरेज करने का सिस्टम भी होगा. फ्लड लाइट्स और बिजली बैकअप सिस्टम और बुनियादी ढांचे के दिन- प्रतिदिन के रखरखाव के प्रावधान भी होंगे
- कैंटीन और पांच सितारा सुविधाओं वाले 50 से 60 कमरे होंगे
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान