मसौढ़ी . थाना के हसनपुरा गांव में उत्पाद पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा गांव के आरोपितों द्वारा गांव के ही शंकर पासवान के पुत्र उदय पासवान को लोहे की राॅड से पीट सिर फोड़ने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उदय पासवान ने गांव के पवन कुमार, लाला बिंद, रविकिशन बिंद, बिरेंद्र मांझी और उसके सहोदर छोटू मांझी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात उदय अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान सभी आरोपित लाठी-डंडा और रॉड के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. इसी बीच आरोपितों ने राॅड से मार उसका सिर फोड़ दिया. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्करों के घर पर तोड़फोड़ की थी. आरोप है कि उदय पासवान पर आरोपितों ने उत्पाद पुलिस की मुखबिरी कर तोड़फोड़ कराने का दोषारोपण कर उसके साथ मारपीट की.
संबंधित खबर
और खबरें