पटना सिटी. पटना साहिब में हाजिरी लगाने पंजाब के फिरोजपुर से आयी सिख संगतों के साथ इ-रिक्शा चालक ने मारपीट की. जिसकी शिकायत प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने चौक थाना को लिखित आवेदन देकर की है. महासचिव ने बताया कि फिरोजपुर पंजाब से आयी सिख संगत शुक्रवार की रात बाललीला गुरुद्वारा से दर्शन कर हरिमंदिर गली के रास्ते तख्त साहिब जा रहे थे. तभी छोटी पटनदेवी गली मोड़ के समीप में पहुंची संगत जाम में फंसे इ-रिक्शा से पत्नी और बच्ची के साथ आगे निकलने लगा. इसी क्रम में इ रिक्शा चालक ने संगत को गाली दी. दरिबाज बहादुर गली लेन के मोड़ पर वही इ रिक्शा चालक शर्ट खोल, मुंह पर कपड़ा बांध रॉड और लाठी डंडा संगत पर हमला कर दिया. जिससे संगत उसकी पत्नी और बच्ची को चोट आयी.
संबंधित खबर
और खबरें