B.Ed Entrance Exam: भागलपुर में 26 सेंटरों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, एडमिट कार्ड के साथ मिलेगा प्रवेश

B.Ed Entrance Exam बीएड-2024 प्रवेश परीक्षा 25 जून को भागलपुर के 26 सेंटरों पर होगी. इसमें टीएमबीयू के अंतर्गत 13,372 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें 7374 महिला व 5998 पुरुष हैं.

By RajeshKumar Ojha | June 13, 2024 8:38 PM
an image

B.Ed Entrance Exam दरभंगा विवि के बैनर तले होने वाली सीइटी बीएड-2024 प्रवेश परीक्षा 25 जून को जिले के 26 सेंटरों पर होगी. इसमें टीएमबीयू के अंतर्गत 13,372 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें 7374 महिला व 5998 पुरुष हैं. परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी. छात्रों को सुबह 8:30 बजे तक सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा सेंटर में सिर्फ एडमिट कार्ड व पेन के साथ ही छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा. सभी सेंटरों पर विवि व जिला प्रशासन की तरफ से पर्यवेक्षक तैनात किये जायेंगे. दोनों ही स्तर से उड़नदस्ता की भी व्यवस्था की जायेगी. बीएड परीक्षा को लेकर टीएमबीयू के नोडल पदाधिकारी सह कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि सफल परीक्षा के संचालन के लिए 19 जून को टीएनबी कॉलेज में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक बुलायी गयी है. परीक्षार्थी 17 जून से एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉगइन कर डाउनलोड कर सकेंगे.

परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर रोक

परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर रोक है. इसके बाद भी छात्रों के पास से मिलता है, तो परीक्षार्थी की उम्मीदवारी तत्काल रद्द कर दी जायेगी. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नोडल अधिकारी ने कहा कि सेंटर पर मोबाइल, प्रवेश पत्र पर कोई लिखित टिप्पणी, सादा कागज, कुलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी सहित अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ ले जाने पर प्रतिबंध किया गया है.

सीनियर शिक्षक पर्यवेक्षक व उड़नदस्ता टीम में होंगे शामिल

नोडल पदाधिकारी ने कहा कि कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर विवि स्तर से सभी परीक्षा केंद्रों पर सीनियर प्रोफेसर व डीन को पर्यवेक्षक व उड़नदस्ता में शामिल किया जायेगा. सेंटर पर विवि की तरफ से स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी शिक्षक को बनाया जायेगा. यही व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से भी होनी है.

परीक्षा केंद्र

टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, सबौर कॉलेज, नवस्थापित जिला स्कूल, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, मुस्लिम इंटर कॉलेज, मुस्लिम डिग्री कॉलेज, श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर, आरबीएस विद्या विहार, महादेव सिंह कॉलेज, इंटर स्तरीय उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, गर्ल्स इंटर स्कूल सबौर, दीक्षा इंटर नेशनल स्कूल, डिवाइन हैप्पी स्कूल, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल नाथनगर, सुखराज हाई स्कूल नाथनगर, गुरुकुल इंटर स्कूल नाथनगर सहित 26 सेंटर बनाये गये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version