Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों पर रार! अब इस पार्टी ने की 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

Bihar Elections: बिहार में इस साल होने वाली चुनाव को लेकर महागठबंधन के शामिल दलों ने सीट शेयरिंग पर दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि उनकी पार्टी इस बार 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

By Paritosh Shahi | June 10, 2025 6:35 PM
an image

Bihar Elections: भाकपा-माले बिहार विधानसभा चुनाव में 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता अपनी तैयारी में है. माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस चुनाव में हम आधी आबादी को अधिक से अधिक भागीदारी देंगे. विधानसभा चुनाव की तैयारी सीट बंटवारा को लेकर 12 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर राज्य समन्वय समिति की बैठक होगी.

पीएम से की मांग

दीपंकर ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम मामले को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में चलाया गया ऑपरेशन कगार पूरी तरह राज्य प्रायोजित हिंसा है. इस मुद्दे पर पांच वामपंथी दलों ने मिलकर नौ जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें इस हिंसा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गयी है.

18 से 27 जून तक पूरे बिहार में बदलो सरकार – बदलो बिहार यात्रा

दीपंकर ने कहा कि 18 से 27 जून तक पूरे बिहार में बदलो सरकार – बदलो बिहार यात्रा निकालेगी.यह यात्रा राज्य के चार मुख्य इलाकों में होगी. जिसमें शाहाबाद क्षेत्र, मगध क्षेत्र, सारण-चंपारण क्षेत्र और मुजफ्फरपुर से दरभंगा तक का क्षेत्र रहेगा.

मगध क्षेत्र में 11 जून को गया के बाराचट्टी, 12 जून को वारसलीगंज, 13 जून को राजगीर और 14 जून को बिहारशरीफ में जनसंवाद का आयोजन किया जायेगा.मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, विधायक गोपाल रविदास व संदीप सौरभ, एमएलसी शशि यादव, वरीय पार्टी नेता केडी यादव और उमेश सिंह भी उपस्थित थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

2020 में क्या रहा था सीन

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत RJD को 144 सीटें मिलीं, कांग्रेस को 70 और वाम दलों को कुल 29 सीटें दी गईं. इसमें CPIML को 19, CPI को 6, और CPI(M) को 4 सीटें मिलीं. तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया था. इस चुनाव में महागठबंधन ने कुल 110 सीटें जीतीं, जिनमें से RJD ने 75, कांग्रेस ने 19, और वाम दलों ने 16 सीटें प्राप्त कीं. RJD सबसे बड़ी पार्टी बनी, फिर भी बहुमत से 12 सीटें दूर रहने के कारण महागठबंधन सरकार नहीं बना सका. एनडीए को कुल 125 सीटें मिलीं और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने.

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘लालू राज में बिहार में संगठित अपराध होते थे’, चिराग की सांसद ने राजद चीफ पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version