पटना. देश के पांच सर्वाधिक प्रदूषित शहर बिहार के हैं. सोमवार को शाम चार बजे पटना में एक्यूआइ 400 के पार हो चुका था. पूरे राज्य में बेगूसराय प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर है, जहां प्रदूषण का स्तर 457 पर पहुंच गया है. बेतिया, सिवान, बक्सर और मोतिहारी इस सूची में शामिल अन्य शहर हैं. बिहार से बाहर सबसे अधिक ग्रेटर नोएडा का प्रदूषण स्तर रहा जो 382 था जबकि दिल्ली का एक्यूआइ 333 रहा. पटना का प्रदूषण स्तर भी सोमवार को बेहद ऊंचा बना रहा और यहां एक्यूआइ 364 रहा. ऐसे में यहां सांस लेना किसी जानलेवा बीमारी के सामान ही है. इतनी प्रदूषित हवा का उन व्यक्तियों पर ज्यादा बुरा असर पड़ेगा जो पहले से बीमार है.
संबंधित खबर
और खबरें