Bihar STF: मारा गया बेगूसराय का कुख्यात डब्लू यादव, कई दिनों से यूपी, दिल्ली और हरियाणा में कैंप कर रही थी बिहार पुलिस

Bihar STF: बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को मुठभेड़ में मार गिराया गया. डब्लू यादव पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे. पुलिस ने मौके से हथियार और नकदी भी बरामद किया.

By Paritosh Shahi | July 28, 2025 7:56 PM
an image

Bihar STF: बिहार एसटीएफ, उत्तर प्रदेश एसटीएफ, बेगूसराय जिला पुलिस बल और यूपी पुलिस के संयुक्त अभियान में पचास हजार रूपये का इनामी कुख्यात वांछित अपराधी डब्लू यादव उत्तर प्रदेश के हापुड जिले के सिंभावली थानाक्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. बेगूसराय एवं उसके आसपास के इलाकों में उसने हत्या एवं रंगदारी की मांग को लेकर अपना आतंक फैला रखा था.

अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी

मुठभेड़ के संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो डब्लू यादव और उसके साथ रहे अन्य अपराधियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया.

डब्लू यादव उर्फ सुरज यादव बेगूसराय के ज्ञानटोला थाना स्थित साहेबपुर कमाल का रहने वाला था. इस अपराधी पर साहेबपुर कमाल, मुफस्सिल (मुंगेर) और बलिया समेत विभिन्न थानों में दो दर्जन से भी अधिक गम्भीर आपराधिक मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं. जिसमें हत्या, अपहरण, रंगदारी, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराध शामिल हैं.

3 राज्यों में चल रही थी छापेमारी

राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डब्लू यादव की गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा यूपी, दिल्ली एवं हरियाणा जैसे राज्यों में कई स्थानों पर लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी बीच, बिहार एसटीएफ को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात डब्लू यादव की गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई दिनों बिहार पुलिस की टीम यूपी में कैम्प कर रही थी.

पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि उक्त अपराधी सिंभावली थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु उत्तर प्रदेश के सिंभावली थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ, बेगूसराय पुलिस, सिंभावली थाना की पुलिस तथा यूपी एसटीएफ के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया.

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देखकर डब्लू यादव एवं उसके एक अन्य साथी ने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में डब्लू यादव को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. जबकि उसके साथ रहा एक अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल हो गया.

इसे भी पढ़ें: सम्राट चौधरी या विजय सिन्हा नहीं, बीजेपी इस नेता को बनाएगी सीएम, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

क्या -क्या बरामद हुआ

पुलिस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ का एक जवान एवं बेगूसराय पुलिस का एक जवान घायल हो गया. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. उक्त घटना के संबंध में यूपी पुलिस द्वारा विधिवत् कार्रवाई की जा रही है. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक 9 एमएम कारबाईन, एक 7.65 एमएम की पिस्टल, एक देशी कटटा, 9 एमएम के 13 जिंदा कारतूस, नौ 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, नौ .32 बोर का जिंदा कारतुस, .315 एम.एम. का एक जिंदा कारतूस, दो कार्बाइन मैगजीन, दो 7.65 एमएम का मैगजीन, 9 एम.एम. कार्बाइन का चार खोखा, 7.65 एम.एम. का छह खोखा, .315 एमएम का एक खोखा, एक चोरी की बाईक और 2100 रुपये की नकदी बरामद की गई है.

अपराधी एवं उसके गैंग के सदस्यों द्वारा विगत मई माह में बेगुसराय जिला के साहेबपुर कमाल थानान्तर्गत संदलपुर निवासी हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में साहेबपुर कमाल थाना में कांड सं0 149/25, दर्ज है. इसी तरह ज्ञानटोला, थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय के महेन्द्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि साहेबपुर कमाल थानान्तर्गत चिमनी भट्ठा के मालिक रूपेश कुमार से हथियार के बल पर दो लाख रूपये रंगदारी की मांग की गयी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version