पटना. मक्का बीज वितरण में लापरवाही बरतने पर बेगूसराय सदर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) रत्नेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर ये कार्रवाई की गयी है. कृषि विभाग की ओर से बताया गया कि विभागीय स्तर पर बीज वितरण की समीक्षा की गयी थी. इसमें लापरवाही उजागर हुई थी. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अनियमितता की सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें