बेल्ट्रॉन परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन

टाइपिंग स्पीड अंक घटाने पर नाराज बेल्ट्रॉन परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन किया.

By Shantanu Raj | May 21, 2025 9:53 PM
an image

संवाददाता, पटना टाइपिंग स्पीड अंक घटाने पर नाराज बेल्ट्रॉन परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन किया. बुधवार को दोपहर में करीब 200 की संख्या में परीक्षार्थी गर्दनीबाग धरनास्थल से उठकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंच गये. आवास पर पहुंचकर बेल्ट्रॉन परीक्षार्थियों ने जमकर नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद एक अणे मार्ग स्थित आवास के बाहर पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटा दिया. इस प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधि अभिषेक ने बताया कि थोड़ी देर प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री के निजी सचिव जसबीर आये. जिन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी बातों को मुख्यमंत्री से अवगत कराया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने हम सभी परीक्षार्थियों का आवेदन स्वीकार किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version