Bettiah-Patna Four Lane: बेतिया से पटना जाना होगा और भी आसान, बन रही चकाचक फोरलेन सड़क, जानिए अपडेट
Bettiah-Patna Four Lane: बेतिया से पटना तक बनने वाली फोरलेन सड़क पूर्वी चंपारण में तेजी से आकार ले रही है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी और ग्रीनफील्ड क्षेत्र से निर्माण इसे सुविधाजनक बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 14, 2025 8:18 AM
Bettiah-Patna Four Lane: बेतिया से पटना तक बनने वाली नई फोरलेन सड़क (NH 139W) बिहार सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है, जिसके निर्माण को लेकर पूर्वी चंपारण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है. यह फोरलेन सड़क पूरी तरह ग्रीनफील्ड क्षेत्र से होकर गुजरेगी, जिससे भूमि अधिग्रहण में बाधाएं नहीं आने की संभावना है.
अरेराज से साहेबगंज के बीच 34 मौजा जमीन
अरेराज से साहेबगंज के बीच 34 मौजा की भूमि अधिग्रहण के दायरे में है. इनमें सिकंदरापुर, जागापाकड़, चंद्रहिया और जलहां का पंचाट घोषित किया जा चुका है. शेष 26 मौजा का 3जी प्राक्कलन स्वीकृत हो चुका है और पंचाट निर्माण का कार्य जारी है. बाकी चार मौजा के लिए दर निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
फिलहाल बेतिया से अरेराज होते हुए पटना जाने वाले मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण सफर में अधिक समय लगता है. नई फोरलेन सड़क से यह दूरी कम समय में तय की जा सकेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही, अरेराज के सोमेश्वरधाम और केसरिया बौद्ध स्तूप तक पर्यटन की दृष्टि से भी यह मार्ग सहायक होगा. इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आय के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. इस सड़क का निर्माण क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.