Patna News: हथकड़ी सरकाया, चप्पल खोला और फरार हो गया कैदी, पेशी के लिए जेल से कोर्ट लेकर आयी थी पुलिस

Patna News: पटना में बेऊर जेल से पेशी के लिए कोर्ट आया एक कैदी हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. पुलिस फरार कैदी को खोज रही है. पटना में जून महीने में भी एक कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 4, 2025 6:19 PM
an image

Patna News: पटना के बेऊर जेल से सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आया कैदी फरार हो गया. घटना सोमवार की है. फरार हुए कैदी की पहचान नवादा के रहने वाले सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है जो पटना के फुलवारीशरीफ में रह रहा था. 6 महीने से बेऊर जेल में वह चोरी के मामले बंद था.

कैदी वैन के पास अपना चप्पल छोड़कर भाग गया आरोपी

कैदी के भागने की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस पहुंच गयी. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. चोरी के मामले में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था. पटना सिविल कोर्ट में सोमवार को आरोपी की पेशी होनी थी. इसी सिलसिले में पुलिस उसे कोर्ट लेकर आयी थी. कोर्ट पहुंचने के बाद कैदी वैन के पास अपना चप्पल छोड़कर वह हथकड़ी सरकाते हुए फरार हो गया.

ALSO READ: पटना जलजमाव Photos: सड़क-मुहल्ले और दुकानों में घुसा पानी, तैर रहे बाइक और कार

फरार कैदी को खोज रही पुलिस

इस मामले में सिपाही के बयान पर पीरबहोर थाने में आवेदन दिया गया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की खोजबीन में जुट गयी है. टाउन एएसपी 1 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. फरार आरोपी को हाजत से एसीजेएम 4 के यहां पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान वह भाग गया.

जून में खिड़की तोड़कर फरार हो गया था एक कैदी

बीते 18 जून को पेशी के लिए लाया गया एक कैदी भी खिड़की तोड़कर फरार हो गया था. कैदी की पहचान पालीगंज के विकास के तौर पर हुई थी. शौच के बहाने वो बाथरूम में घुसा और खिड़की की ग्रिल तोड़कर निकल गया. पुलिस वाले एक तरफ रस्सा पकड़कर खड़े रहे. आधे घंटे बाद भी जब कैदी ने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया तो पुलिस कर्मी ने अंदर देखा तो पता चला कि आरोपी भाग चुका है. इस मामले में भी पीरबहोर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version