भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन: बांका में 406 लोगों की ली जाएगी जमीन, मंदिर-मकान भी है शामिल

Bhagalpur Hansdiha Four Lane Road: भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन रोड प्रोजेक्ट के लिए बांका में जिन जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा, उसे चिन्हित कर लिया गया है. गजट प्रकाशित करके दावा आपत्ति मांगी गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 16, 2025 9:10 AM
feature

भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट अब रफ्तार पकड़ने लगा है. बिहार में भागलपुर और बांका जिले में यह सड़क बननी है. बांका जिले में सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेज कर दी गयी है. मंत्रालय ने अधिग्रहण से जुड़ा गजट प्रकाशित कर दिया है. भूस्वामियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है. 40.072 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गयी है.

बांका में जमीन अधिग्रहण से जुड़ा गजट प्रकाशित

बांका जिले में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 117 से 134 किलोमीटर तक के हिस्से में 40.072 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके लिए भू-अर्जन विभाग ने जमीन भी चिन्हित कर ली है. संबंधित रिपोर्ट भी भेज दिया गया. इस बीच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जमीन अधिग्रहण से जुड़ा गजट प्रकाशित करके भू-स्वामियों से दावा आपत्ति मांगा है.

ALSO READ: बिहार में महिला सिपाही को साथी पुलिसकर्मी ने क्यों मारी गोली? एकसाथ छुट्टी लेकर आया था घर

बांका में सात गांवों की जमीन ली जाएगी

बांका में चांदन और कटोरिया प्रखंड में ये जमीन ली जाएगी. इन प्रखंडों के सात गांवों की जमीन का चयन किया गया है. इन गांवों से ही फोरलेन गुजरेगा. गजट प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के अंदर संबंधित भूस्वामियों को अपनी आपत्ति स्थानीय भू-अर्जन कार्यालय में लिखित रूप से दर्ज रानी है. इसके बाद उनकी आपत्तियों का निपटारा होगा. अगर आपत्ति नहीं आती है तरे जमीन अधिग्रहण करके मुआवजे की राशि बांट दी जाएगी.

बांका में 406 लोगों की निजी जमीन भी चिन्हित

बांका में जिन जमीन का अधिग्रहण किया जाना है उनमें 406 भूस्वामियों की निजी जमीन भी चिन्हित है. अधिकतर जमीन निजी मालिकाना हक वाली ही है. कुछ सरकारी भूमि भी इस प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित है. काली मंदिर, परती जमीन और कुछ मकानों के हिस्से भी इसमें शामिल हैं.

भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन बनने का फायदा

भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन बनने से देवघर का भी सफर आसान होगा. जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.बिहार-झारखंड के बीच वाहनों का आवागमन आसान होगा. भागलपुर से हंसडीहा तक की दूरी कम होगी जिससे व्यापारिक गतिविधयों के साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी रफ्तार मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version