Bhagalpur News: भागलपुर एक ऐतिहासिक शहर है. शिक्षा देने में नालंदा विवि के बाद विक्रमशिला का दूसरा स्थान था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा विवि को स्थापित कर दिया. खुद प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि विक्रमशिला के लिए कब बुला रहे हो. अप्रैल से मई के बीच विक्रमशिला विवि के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि विक्रमशिला विवि की जमीन की राशि लगभग तय हो गयी है. तीन माह में जमीन उपलब्ध हो जायेगी, इसके साथ ही डीपीआर भी तैयार हो जायेगा. वहीं भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए दो जगह का प्रस्ताव आया है. जिस एक जगह पर एयरपोर्ट नहीं बन पायेगा, वहां पर एक हजार एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा. भागलपुर के पुराने एयरपोर्ट से 25 सीट वाले प्लेन उड़ाये जायेंगे. इसमें कार्गो सिस्टम रहेगा. इसके लिए 236 करोड़ रुपये की राशि से राज्य की 10 जगहों पर छोटा हवाई जहाज चलाने की योजना है. उन्होंने कहा कि मैं भागलपुर का ही हूं. सुलतानगंज के पास लखनपुर मेरा पैतृक गांव है.
संबंधित खबर
और खबरें