बिहार में सृजन घोटाला के दो आरोपी सुर्खियों में आए, एक जेल गया तो दूसरा 2 साल बाद निकला है बाहर

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला (Srijan Scam) के दो आरोपी इन दिनों सुर्खियों में है. इनमें एक की गिरफ्तारी 2 साल बाद हुई तो दूसरा दो साल बाद बेऊर जेल से बाहर आया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 19, 2024 9:52 AM
an image

बिहार का बहुचर्चित सृजन घोटाला (Srijan Ghotala) एकबार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, दो आरोपियों से जुड़ी गतिविधियों को लेकर यह अभी चर्चे का विषय बना हुआ है. सीबीआई ने इस घोटाला के एक बड़े आरोपी सतीश कुमार झा को पिछले दिनों गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है जो दो साल से फरार चल रहा था. बुधवार को सीबीआई कोर्ट में आरोपित को पेश किया गया जिसे अदालत ने 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है. वहीं जिस दिन इस आरोपी को जेल भेजा गया उसी दिन इस घोटाले का एक आरोपी एनवी राजू बेल लेकर जेल से बाहर निकला है. सतीश झा की गिरफ्तारी और राजू के जेल से बाहर आने की खबर से सृजन की चर्चा फिर से गरमायी है.

सतीश कुमार झा गिरफ्तार

भागलपुर में करोड़ों रुपए के हुए सृजन घोटाले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई. गाजियाबाद से गिरफ्तार किए गए सतीश झा को सीबीआई ने बुधवार को सीबीआई की अदालत में पेश किया. कोर्ट ने सतीश झा को न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेऊर जेल भेज दिया. सतीश झा को-ऑपरेटिव सोसाइटी, बांका के ऑडिर थे और सृजन संस्था की सचिव रही मनोरमा देवी के बेहद करीबी माने जाते थे. सीबीआई ने वर्ष 2018 में सतीश झा पर प्राथमिकी दर्ज की थी और 2022 से वो फरार चल रहे थे. सतीश झा सृजन संस्था के वित्तीय सलाहकार भी थे.

ALSO READ: बिहार के सृजन घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, मनोरमा देवी का करीबी सतीश झा गाजियाबाद में धराया

बेऊर जेल से बाहर आया आरोपी एनवी राजू

इधर, बुधवार को ही सृजन घोटाले का एक आरोपी बेऊर जेल से बाहर निकला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घोटाले में जेल में बंद कारोबारी एनवी राजू को अदालत ने बेल दे दिया और वो बुधवार की शाम को बाहर आ गया. एनवी राजू 24 फरवरी 2022 से ही जेल में बंद था. एनवी राजू का पैतृक घर ओडिसा में है जबकि भागलपुर में उसने अपना कारोबार पसारा था. एनवी राजू के जेल जाने पर बैंकों उनकी कई संपत्तियों को नीलाम करके राशि वसूली थी.

सृजन घोटाला और सीबीआई की जांच

एनवी राजू के बाहर आने और सतीश झा के गिरफ्तार होने की खबर भागलपुर में चर्चे का विषय बना हुआ है. बता दें कि सृजन संस्था की सचिव मनोरमा देवी का निधन हो चुका है. उनकी बहू रजनी प्रिया को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है जो वर्षों से फरार चल रही थी. रजनी प्रिया अभी जेल में बंद है. रजनी प्रिया ने बयान दिया है कि उनके पति अमित कुमार की मौत हो चुकी है. इधर, सृजन में राशि बंटवारे का हिसाब-किताब रखने वाले सतीश झा भी अब सीबीआई के हत्थे चढ़कर जेल में बंद हैं. बताते चलें कि 2017 में इस सृजन घोटाला का खुलासा हुआ था. अरबों के घोटाले का पर्दाफाश हुआ था.जिसकी जांच सीबीआई कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version