मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म होगी ‘भईया जी’

गुरुवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘भईया जी’ अभिनेता मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म होगी. इस मौके पर बाजपेयी ने कहा कि वह आभारी हैं कि उन्हें 30 साल के फिल्मी करियर में 100 फिल्मों में काम करने का अवसर मिला. बाजपेयी को उनकी फिल्म ‘सत्या’, ‘शूल’, ‘अलीगढ़’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के लिए जाना जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 6:35 PM
feature

गुरुवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘भईया जी’ अभिनेता मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म होगी. इस मौके पर बाजपेयी ने कहा कि वह आभारी हैं कि उन्हें 30 साल के फिल्मी करियर में 100 फिल्मों में काम करने का अवसर मिला. बाजपेयी को उनकी फिल्म ‘सत्या’, ‘शूल’, ‘अलीगढ़’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के लिए जाना जाता है. अपूर्व सिंह कारकी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भईया जी’ मनोज की 100वीं फिल्म होगी. बिहार के रहने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता बाजपेयी ने ‘भईया जी’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि मैं भाग्यशाली हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे 10 फिल्में भी करने का मौका मिलेगा, लेकिन मैं 100 फिल्मों तक पहुंच गया. यदि आप निरंतर काम करते हैं, तो मुंबई आपको कुछ समय बाद अपना लेती है. हर कोई कड़ी मेहनत करता है और उनके संघर्षों के फल की कहानी अलग होती है. मेरे पास जो कुछ भी है, उसके लिए मैं भगवान और दर्शकों का आभारी हूं. आगामी फिल्म एक ‘रिवेंज एक्शन ड्रामा’ है, जिसमें सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन भी हैं. बाजपेयी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘भईया जी’ फिल्म भैया शब्द के विषय में दर्शकों की धारणा को बदल देगी. उन्होंने कहा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़े शहरों में मजाक में ‘भैया’ कहा जाता है. हमने सोचा कि ”भैया नहीं, भैया जी” एक अच्छी टैगलाइन है. इसका अर्थ है उपहास न करें, सम्मान करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version