20 मई को भारत बंद कराएगा I.N.D.I.A, पटना में बैठक के बाद मुख्यमंत्री चेहरे पर RJD ने किया बड़ा दावा

पटना में महागठबंधन की बैठक रविवार को संपन्न हुई. इस बैठक में विपक्षी दलों ने तय किया कि वामदल के द्वारा आहूत किए गए भारत बंद को सफल कराने में महागठबंधन एकसाथ खड़ा रहेगा. तेजस्वी यादव 20 मई को भारत बंद कराया जाएगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 4, 2025 7:10 PM
an image

पटना में महागठबंधन के दलों की तीसरी और बड़ी बैठक रविवार को हुई. पटना के दीघा रिसोर्ट में आयोजित इस बैठक में राजद, कांग्रेस, VIP और वामदलों के नेता मौजूद रहे. इस बैठक में तेजस्वी यादव, कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राज समेत अन्य नेता शामिल हुए. सबने 20 मई को वामदल के द्वारा आहूत बिहार बंद को समर्थन दिया है. इस बंद के जरिए महागठबंधन बिहार में एकजुट होने का सियासी संदेश भी देगा.

महागठबंधन की बैठक, भारत बंद का ऐलान

बिहार चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन की बैठकों का दौर जारी है. रविवार को पटना में महागठबंधन की बैठक हुई तो इसमें राजद, कांग्रेस, वामदल के तीनों पार्टी के नेता आदि मौजूद रहे. लेफ्ट के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बैठक में 20 मई को भारत बंद का ऐलान किया. सरकार की नीतियों के खिलाफ में इस बंद का निर्णय वामदल ने लिया. जिसे अब महागठबंधन के अन्य दल भी समर्थन देंगे.

ALSO READ: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी ने प्रत्याशी के नाम की कर दी घोषणा, ढाका सीट पर AIMIM से ये होंगे उम्मीदवार…

तेजस्वी यादव बोले…

तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा कि 20 मई को वामदल के भारत बंद को सभी साथ देंगे. जिलों में मिलकर बंद को सफल बनाया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी बैठकों का दौर आगे भी जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री फेस को लेकर फिर से राजद ने पकड़े तेजस्वी नाम के सुर

बैठक को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह मजबूत है. सब मिलकर जनता के बीच जा रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी ने फिर एकबार जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही रहेंगे, इसमें कोई शंका नहीं है. इसपर सवाल उठाना ही बेइमानी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version