Bharat Bandh Photos: सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी कोटा के अंदर कोटा दिये जाने के फैसले समेत सरकार के कई अन्य निर्णय का विरोध दलित और आदिवासी संगठन कर रहे हैं. बुधवार को भारत बंद कराया गया. बिहार में भी इसका मिला-जुला असर देखने को मिला. पटना में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों के संचालन को बाधित किया. जबकि सड़क मार्ग भी कई जगहों पर जाम किए गए. वाहनों का परिचालन बंद होने से कई जगहों पर यात्रियों व सिपाही बहाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को परेशानी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें