चिराग पासवान ने किया भारत बंद का समर्थन, पढ़िए आरक्षण को लेकर क्या कहा

Bharat Bandh: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भारत बंद का अपना समर्थन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा कि मैं आश्वस्त करता हूं की जब तक मैं हूं तब तक आरक्षण में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है.

By Anshuman Parashar | August 21, 2024 6:06 PM
an image

Bharat Bandh: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भारत बंद का अपना समर्थन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा कि मैं आश्वस्त करता हूं की जब तक मैं हूं तब तक आरक्षण में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है. इस समर्थन की वजह भी उन्होंने बतयी है. उन्होंने कहा भारत बंद के फैसले का मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अनूसूचित जाति एवं जनजाति के पक्ष में नैतिक रूप से समर्थन करती है.

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा

लोक जनशक्ति पारत्य के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भारत बंद का समर्थन दिया है. उन्होंने इस समर्थन की वजह बतायी है अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर. उन्होंने लिखा  SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद के फैसले का मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अनूसूचित जाति एवं जनजाति के पक्ष में नैतिक रूप से समर्थन करती है.

केंद्रीय मंत्री पासवान ने लिखा समाज के शोषितों और वंचितों के हक की आवाज बनना उनका कर्तव्य है. उन्होंने लिखा, पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी भी सड़क से लेकर सदन तक सदैव अनूसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार भी शोषितों और वंचितों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट में यह फैसला किया गया था की जैसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने आरक्षण के प्रावधान रखे थे ठीक वैसे ही रहेगा.

Also Read: पटना के बाढ़ में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 लोगों की मौत

चिराग ने भरोसा दिलाया

चिराग ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं की जब तक मैं हूं तब तक आरक्षण में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है. श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के सिद्धांतों पर चलने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दलितों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version