Bhojpuri Song ‘यूपी बिहार हिले’ ने मचाया धमाल, समर सिंह और शिल्पी राज की कैमिस्ट्री पर झूमे फैंस
Bhojpuri Song युपी बिहार हिले गाने में समर सिंह और सपना चौहान की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.
By RajeshKumar Ojha | September 10, 2024 6:27 PM
Bhojpuri Song भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का नया गाना “युपी बिहार हिले” आज पटना स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स लांच किया गया, जहाँ समर सिंह के साथ अभिनेत्री सपना चौहान, छात्र संघ के अध्यक्ष विकास बॉक्सर और भूमि प्रोडक्शन के आकाश कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान समर और सपना ने कॉलेज के छात्रों के बीच खूब धमाल मचाया, वहीँ गाना भी रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में समर सिंह और सपना चौहान की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।
मौके पर समर सिंह ने गाने को लेकर कहा कि “यूपी बिहार हिले” एक धमाकेदार गाना है जिसे हमने पूरे दिल से तैयार किया है। शिल्पी राज के साथ काम करना हमेशा शानदार अनुभव होता है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इसे बनाने में मजा किया। इस गाने की धुन और डांस स्टेप्स हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
सपना चौहान ने गाने को माइंड ब्लोइंग बताते हुए कहा कि, “गाने में परफॉर्म करना बेहद मजेदार अनुभव रहा। ‘यूपी बिहार हिले’ का म्यूजिक और एनर्जी इतनी जबरदस्त है कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आएगा और धमाल मचाएगा।” तो छात्र संघ के अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने कलाकारों की सराहना की और इस गाने की सफलता की कामना की। वहीँ, भूमि प्रोडक्शन के आकाश कुमार ने कहा कि “यूपी बिहार हिले” एक एनर्जेटिक और मजेदार गाना है। इस गाने की बीट्स तो हर किसी को डांस फ्लोर पर ले आएंगी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगा और लोग इसे बहुत प्यार देंगे।
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.