BIADA ने बेगूसराय, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में 7.32 एकड़ भूमि आवंटित की, औद्योगिक इकाइयों के लिए 193 करोड़ स्वीकृत

BIADA: बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) की परियोजना मंजूरी समिति ने मंगलवार को बेगूसराय, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में 7.32 एकड़ भूमि औद्योगिक इकाइयों को आवंटित की. इन इकाइयों से लगभग 192.78 करोड़ रुपये का निवेश और 191 रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है.

By Paritosh Shahi | June 24, 2025 9:23 PM
an image

BIADA, राजदेव पाण्डेय, पटना: बियाडा (बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की परियोजना मंजूरी समिति (पीसीसी) ने मंगलवार को राज्य के बेगूसराय, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कुल औद्योगिक इकाइयों को कुल 7.32 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है. यह इकाइयां यहां जल्दी ही अपना सेट अप तैयार कर सकेंगी. इन इकाइयों का कुल संभावित साझा निवेश 192.78 करोड़ का है.

रोजगार के अवसर बनेंगे

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूमि आवंटन की यह कार्यवाही बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पीसीसी की बैठक में की गयी. इस दौरान योग्य आवेदकों और उद्योगों को औद्योगिक भूखंडों और शेडों की समीक्षा भी की गयी. यह इकाइयां खाद्य प्रसंस्करण और सामान्य विनिर्माण सेक्टर से जुड़ी हैं. इनमें लगभग 191 रोजगार के अवसर हासिल हो सकेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

3 कम्पनियों को जमीन आवंटित

मंगलवार को बियाडा के सभागार में हुई पीसीसी की बैठक में मेसर्स एपिक एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ट्रस्टाइल इंटीरियर्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स फूड इंडस्ट्रीज को जमीन आवंटित की गयी है. बता दें कि बियाडा को हर हफ्ते मंगलवार को पीसीसी की बैठक आयोजित की जाती है. नियमित रूप से होने वाली बैठकों के जरिये नये निवेशकों को एक हफ्ते के अंदर जमीन विधिवत एलॉट करने वाले राज्यों में बिहार शामिल है. जमीन आवंटन की समूची प्रक्रिया पारदर्शितापूर्ण तरीके से की जाती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, मेघगर्जन-ठनका को लेकर IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version