पटना में 500 पुलिस अधिकारियों पर होगी FIR, केस हैंडओवर नहीं करने वालों पर SSP की बड़ी कार्रवाई
Patna News: पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने सोमवार को पूरे जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिसमें बात सामने आई कि लगभग 500 पुलिस अधिकारी तबादले के बाद केस हैंडओवर किए बिना चले गए हैं. ऐसे IO पर कार्रवाई होगी.
By Abhinandan Pandey | February 11, 2025 8:18 AM
Patna News: पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने सोमवार को पूरे जिले के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें सभी सिटी एसपी भी मौजूद रहे. मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. एसएसपी ने पाया कि कई मामले लंबित हैं, जिनके आईओ (Investigation Officer) का ट्रांसफर हो गया है. लेकिन, संबंधित केस को थाने में किसी को हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके लिए एसएसपी ने लिस्ट बनाकर 500 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
थानेदार लेंगे मालखाना का प्रभार
इसके अलावा, मीटिंग में यह भी सामने आया कि कई थाने में मालखाना के चार्ज में वही अफसर हैं, जिनका तबादला हो गया है. अधिकारी देना भी चाहता है तो कोई अधिकारी चार्ज लेना नहीं चाहता. जिससे मालखाना का रख रखाव या उसमें जब्ती या निकासी का मेंटेनेंस ठीक ढंग से नहीं हो पाता है. इसके लिए एसएसपी ने आदेश दिया है कि थानेदार खुद मालखाना का प्रभार लें या थाने के किसी पुलिस अधिकारी को मालखाना का प्रभार लेने को कहें.
इस क्राइम मीटिंग में यह भी बात सामने आई कि पटना जिले में 80 कुर्की के मामले लंबित पड़े हैं. कोर्ट ने कुर्की का वारंट भी जारी कर दिया है. 7 दिनों में इस वारंट की तामील करने का आदेश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया गया है. एसएसपी ने समीक्षा में पाया कि दिसंबर के मुकाबले जनवरी में अपराध में कमी आई है. इसमें हत्या, चोरी, बाइक चोरी या अन्य अपराध में कमी आई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.