बिहार में रियल एस्टेट कंपनी के सात ठिकानों पर छापेमारी, टैक्स चोरी की जांच जारी

Bihar News: बिहार में कर चोरी के खिलाफ वाणिज्य-कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नामी रियल एस्टेट कंपनी के सात ठिकानों पर छापेमारी की है. कंपनी पर फ्लैटों की बिक्री में जीएसटी हेराफेरी का आरोप है, जिसे लेकर विभागीय अधिकारी वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | March 20, 2025 2:14 PM
an image

Bihar News: बिहार में टैक्स चोरी के खिलाफ वाणिज्य-कर विभाग का अभियान तेज हो गया है. बुधवार को विभाग की टीम ने एक नामी रियल एस्टेट कंपनी के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. कंपनी पर फ्लैटों की बिक्री में जीएसटी हेरफेर का आरोप है, जिसे लेकर विभागीय अधिकारी दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी के अधिकतर प्रोजेक्ट सगुना-खगौल मेन रोड के आसपास स्थित हैं.

कर चोरी का खेल, वर्षों से गड़बड़ियां

सूत्रों के अनुसार, कंपनी पिछले कई वर्षों से उचित कर भुगतान से बच रही थी. उसके बिक्री आंकड़ों और टैक्स रिटर्न में भारी अंतर पाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि फ्लैट की बिक्री पर जीएसटी का सही भुगतान नहीं किया गया था. टीम कंपनी के रोकड़-पंजी (कैशबुक), बही-खाते और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है.

आगे भी जारी रहेगा छापेमारी अभियान

वाणिज्य-कर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि टैक्स चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, “हमने कर हेराफेरी करने वाली कंपनियों की पहचान कर ली है. रियल एस्टेट सेक्टर में भी कई अन्य कारोबारी जांच के दायरे में हैं. आने वाले दिनों में और भी छापेमारी होगी.”

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

व्यवसायियों को दी सख्त चेतावनी

आयुक्त ने व्यवसायियों से नियमित रूप से कर भुगतान करने की अपील की ताकि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकें. उन्होंने कहा कि सरकार कर चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है, और कोई भी व्यवसायी टैक्स चोरी करता पाया गया, तो उसे कठोर दंड भुगतना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी से कई बड़े वित्तीय गड़बड़ियों के खुलासे हो सकते हैं. गुरुवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी और इसके बाद सरकार अन्य कंपनियों पर भी शिकंजा कस सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version