Bihar Politics: ‘वसूलों पर टिका रहा और भाजपा में नहीं गया’, कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद ने किया बड़ा खुलासा

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. आज पार्टी ने पूर्व सांसद अली अनवर को शामिल किया. इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि हमारी पार्टी ने राज्य में अपना मिशन शुरू कर दिया है.

By Paritosh Shahi | February 21, 2025 9:26 PM
an image

Bihar Politics: चुनावी वर्ष में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व सांसद अली अनवर ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद उन्होंने बिहार सरकार पर जोरदार निशाना साधा. पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा, “मैं साल 2017 से ही बागी हो गया था जब बिहार के सीएम महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए. मुझे सदन से बाहर कर दिया गया था. मुझे कई पार्टियों की ओर से ऑफर मिले. खासतौर पर भाजपा ने भी मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था. लेकिन, मैं अपने वसूलों पर टिका रहा और भाजपा में नहीं गया.”

कांग्रेस में शामिल होने का कारण बताया

कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उनकी कुछ बातों ने काफी आकर्षित किया. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस परिवार में शामिल होने का फैसला किया. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, “राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार का दौरा किया और एक जनसभा की. जो लोग पूछ रहे थे कि कांग्रेस बिहार में कब सत्ता संभालेगी, उन्हें अब जवाब मिल गया है. राहुल गांधी के आने से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने राज्य में ‘मिशन बिहार’ शुरू कर दिया है. मिशन बिहार के तहत बिहार से भाजपा और जदयू को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार चुनाव तक यहीं रहूंगी- अलका लांबा

अलका लांबा ने कहा कि बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में महिला कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जाएगा. बिहार चुनाव तक मैं राज्य में ही रहूंगी. इससे पहले गुरुवार को पटना पहुंची अलका लांबा ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि 2025 में हम सरकार बदल देंगे. उन्होंने ऐलान किया कि वह हर जिले और लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी, निरंतर बैठकें होंगी और मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगी. इस साल एक ही राज्य हमारा लक्ष्य है, वह है बिहार. उन्होंने सदस्यता अभियान भी तेज करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने पटना के लिए खोल दिया तोहफों का पिटारा, 32 पॉइंट में जानें शहर को क्या-क्या मिला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version